आरोपी ने किया चौकाने वाला खुलासा ….
जालंधर (ens) : देहात पुलिस ने कुछ ही घंटों में हत्या के मामले को सुलझा लिया है। नकोदर के गांव बाबलके के पास एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल मिला था। जब उसे 108 एंबुलेंस अस्पताल ले जा रही थी, तो रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान बिंदर पुत्र अजीत निवासी गाँव सिद्धम हरी सिंह के रूप में हुई है।
इस संबंध मे डीएसपी सुखपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी रवि कुमार पुत्र मुलख़ राज वासी बाबलके को बिंदर की हत्या के मुकदमे में काबू किया गया है। पूछताछ के दौरान रवि ने बताया बिंदर और उसके एक ही लड़की के साथ प्रेम संबंध थे। जब आरोपी ने बिंदर को लड़की के साथ देखा, तो उसने डंडो से पीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। जिसके बाद बिंदर की मौत हो गई।
