कोटीसेखां: मोगा के कोटीसेखां रोड पर गांव जेनर के पास रविवार घनी धुंध के कारण एक भयानक सड़क दुर्घटना हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार ट्रक ओवरटेक करने के दौरान कार से टकरा गया और कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे के बाद पीछे से आ रहे एक सब्जी से भरे ट्रक ने अपना नियंत्रण खो दिया और वह भी पलट गया। हादसे के दौरान कार चालक ज्ञान सिंह घायल हो गया और उसे इलाज के लिए मोगा सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलने पर पुलिस और एस.एस.एफ. की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत कार्य शुरू किए। मौके पर मौजूद एक एस.एस.एफ. अधिकारी ने बताया कि सब्ज़ियों वाला एक ट्रक मोगा से जम्मू-कश्मीर जा रहा था जबकि कार सवार मोगा की तरफ जा रहा था।
यह हादसा घनी धुंध के कारण ओवरटेक करते समय हुआ और जानमाल का नुकसान होने से बच गया। वहीं, पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।