ऊना/सुशील पंडित : जिला ऊना उपमंडल बंगाणा क्षेत्र की ग्राम पंचायत धुंधला में मंगलवार को महिला एंव वाल विकास विभाग धुंधला,वृत धुंधला में वो दिन योजना के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें किशोरियों व महिलाओं को मासिक धर्म व्यक्तिगत स्वच्छता के संबंध में पंचायत स्तरीय जागरूकता शिविर आयोजित करवाया गया।इस मौके पर वृत धुंधला की पर्यवेक्षिका मीना पठानिया ने महिलाओं व किशोरियों को वो दिन योजना के तहत किशोरियों व महिलाओं को मासिक धर्म व्यक्तिगत स्वच्छता के संबंधित आने बाली परेशानियां तथा उनसे कैसे अपने आप को सुरक्षित तथा स्वच्छ रखना है उनके होने बाली परेशानियां तथा उनका किस तरह से सुरक्षित रखना है इन पर भी जागरूक किया।
इस मौके पर स्वास्थ्य कार्यकर्ता माया देवी ने भी शिविर में उपस्थित महिलाओं को जागरूक किया। इस मौके पर पर्यवेक्षिका मीना पठानिया स्वास्थ्य कार्यकर्ता माया देवी,ए डव्लयू डवलयू एड संतोष,अंजना कुमारी,अनिता कुमारी,रंजना देवी,नीलम कुमारी,सुदेश सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधियों तथा महिलाओं ने इस शिविर में भाग लिया।