ऊना/ सुशील पंडित : उपमंडल बंगाणा क्षेत्र की चमयाडी पंचायत के अंतर्गत पड़ते सरोह में एक दिवसीय वो दिन योजना के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया।यह कार्यक्रम बाल विकास परियोजना धुंधला पर्यवेक्षक वृत्त पीपलू के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरोह में वो दिन योजना के अंतर्गत एक दिवसीय जागरूकता शिविर लगाया गया।
जिसमें किशोरियों को मासिक धर्म बारे जानकारी दी गई। पर्यवेक्षक सुनीता देवी द्वारा किशोरियों को मासिक धर्म की परिभाषा देते हुए एक नेचुरल प्रोसेस बताया गया और मासिक धर्म को वरदान के रूप में मानने बारे बताया। व्यक्तिगत साफ-सफाई के साथ बैड गुड वन गुड़ टच के बारे में बताया गया। इस मौके पर उपस्थित हेल्थ वर्कर प्रीति सैणी ने किशोरियों को मासिक धर्म दौरान होने वाली परेशानियों जिसमें कि पेट दर्द, कमर दर्द व पीसीओडी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी साझा की ।इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान सरोह अशोक कुमार ,उपप्रधान सुखदेव सिंह,रामापा सरोह के प्रधानाचार्य हरिचंद ,स्टाफ सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सोमादेवी, कुसुमलता ,उर्मिला देवी, ध्रुवा देवी, सुमन देवी सहित अन्य गांव की महिला तथा किशोरियां उपस्थित रही।
