पंचकूला: क्राइम ब्रांच सेक्टर-26 की टीम ने चोरी के ई रिक्शा के साथ एक आरोपी के गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान रोहित कुमार उर्फ प्रजापति निवासी शिव नगर, मोहाली के रूप में हुई है। एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज ने बताया कि शिकायतकर्ता शिव कुमार ने बताया कि वह 11 जून को काम के दौरान मनसा देवी कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में अपनी ई-रिक्शा खड़ी कर गए थे, जो कुछ समय बाद गायब हो गई, जिसके बाद उनकी टीम ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरीशुदा ई-रिक्शा भी बरामद कर लिया। पुलिस ने रिमांड खत्म होने के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।