ऊना/ सुशील पंडित: पुलिस थाना ऊना के मुलाजिमों पर्ची दड्डा सट्टा सहित एक व्यक्ति को काबू किया और आगामी जांच शुरू कर दी है।
बीती शाम हैड कांस्टेबल सुरिन्द्र कुमार पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर थे कि बस स्टैण्ड डंगोली के पास अजय कुमार निवासी विकासनगर ऊना के कब्जे से 2650/- रुपये के करंसी नोट व पर्ची दडा सट्टा बरामद किए गए। जिस पर पुलिस ने गैंबलिंग एक्ट के तहत थाना सदर ऊना में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है