पंचकूला : एन्टी नार्कोटिकस डिपार्टमेंट ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान बाबू निवासी पंजाब के बलटाना के तौर पर हुई है। मिली जानकारी के अनुसार एंटी नारकोटिक सेल की टीम ने आरोपी को सेक्टर 20 एरिया से 20 ग्राम 39 मिलीग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है।
एंटी नारकोटिक सेल के जांच अधिकारी अनिल कुमार व गोपाल सिंह ने टीम के साथ गुप्त सूचना के आधार पर सेक्टर-20 से एक आरोपी को हैरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी सेक्टर 20 पंचकूला में हेरोइन सप्लाई करने आ रहा है। जिसके तहत सेक्टर 20 के शमशान घाट रोड पर नाका लगाया गया और आरोपी को मौके पर ही काबू कर लिया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश किया गया। जहां आरोपी का 2 दिन का रिमांड मिला। पुलिस ने कहा कि पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ की जाएगी। यह जानकारी हासिल की जा सके कि आरोपी नशीला पदार्थ कहां से लाता था और किस-किस को सप्लाई करता था।