ऊना /सुशील पंडित: बीती शाम के समय पुलिस अधिकारी अनिल कुमार आईओ पुलिस चौकी शहर ऊना पर आधारित पुलिस टीम ने पुराना होशियारपुर रोड़, लाल सिंगी पुल के पीछे अजय कुमार(34) निवासी वार्ड न0 चार ऊना के कब्जे से 7,880/- रुपये के करंसी नोट व पर्ची दडा सट्टा बरामद की ।
जिस पर पुलिस ने गैंबलिंग एक्ट के तहत पुलिस थाना सदर ऊना में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।