ऊना/सुशील पंडित: ट्रैक्टर के उपकरण( हल)चोरी करने के आरोप में सिटी पुलिस चौकी ऊना ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को दी शिकायत में मनोज कुमार पुत्र श्री विद्याराम निवासी वार्ड न0 4 विकास नगर नंगल रोड ऊना ने बताया कि उन्होंने अपने घर के सामने एचडीएफसी बैंक शाखा ऊना के साथ अपने ट्रैक्टर के (फाले) हल रखे हुऐ थे।
जव इसने शाम करीब 7 बजे देखा तो वहां पर ट्रैक्टर के फाले (हल) नहीं थे। जिसकी तलाश अपने तौर पर करता रहा। परंतु हल नहीं मिले। तो पुलिस में शिकायत की गई। जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल अवतार चन्द पुलिस चौकी शहर ऊना द्वारा जब गहनता से जांच की गई तो हल चोरी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
आरोपित व्यक्ति की पहचान जुझार सिंह(27) पुत्र निवासी गांव भनूहा डाकघर खेड़ा कलमोट तहसील आंनदपुर साहिव जिला रुपनगर (पंजाब) के रूप में हुई है।
आरोपित से चोरी शुदा ट्रैक्टर के (फाले) हल को भी एलग्रां पुल नूरपुर बेदी रोड़ पंजाव से वरामद कर लिया गया है ।ज्ञात हो कि चोरी शुदा फाले (हल) की कीमत करीब 40,000/- रुपये है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव भाटिया ने बताया कि आरोपित को माननीय अदालत में पेश किया गया यहां से 4 दिन का पुलिस रिमांड मिला है जिसमें आरोपित से पूछताछ की जाएगी।