ऊना/सुशील पंडित: विश्व रेड क्रॉस दिवस के उपलक्ष्य में जिला रेड क्रॉस सोसाइटी ऊना द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से 8 मई को प्रातः 11 बजे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर का शुभारंभ उपायुक्त जतिन लाल करेंगे।
जिला रेड क्रॉस सोसाइटी ऊना के सचिव एवं सीपीओ ऊना संजय सांख्यान ने जानकारी दी कि यह शिविर सेवा और परोपकार की भावना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने सभी स्वैच्छिक रक्तदाताओं से आग्रह किया है कि वे बढ़-चढ़कर इस पुनीत कार्य में भाग लें और रक्तदान के माध्यम से जीवन रक्षा के इस महान प्रयास में सहभागी बनें। उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर के उपरांत, रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से देहलां स्थित आश्रय स्कूल के विशेष बच्चों को यूनिफॉर्म अन्य उपयोगी सामग्री का वितरण किया जाएगा।