ऊना/सुशील पंडित: उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तलमेहड़ा स्कूल में चल रहे एनएसएस शिविर के छठे दिन स्वयंसेवियों ने सुबह के सत्र में माता सरस्वती मंदिर में पूजा अर्चना की उसके बाद स्कूल परिसर से शिव मंदिर चंबोआ तक प्रभात फेरी निकाली उसके बाद मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन करते हुए मंत्रमुग्ध किया उसके बाद मंदिर कमेटी के अध्यक्ष ओंकार दास शास्त्री व अन्य सदस्यों ने सभी स्वयंसेवियों को चाय-पान करवाया उसके बाद सभी स्वयंसेवियों ने मंदिर परिसर तथा प्राकृतिक जल स्त्रोतों सहित सड़क के किनारे उगी झाड़ियों की कटाई छंटाई की तथा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

बौद्धिक सत्र मेंजिला ऊना के समाजसेवी व वरिष्ठ पत्रकार सतीश शर्मा ने स्वयंसेवियों को एन एस एस के प्रति जागरूक किया और बताया कि एन एस एस द्वारा लगाए जा रहे ऐसे शिविरों द्वारा हमारे आने वाले जीवन में बहुत कुछ सिखने को मिलेगा।बहीं पर नशे से दुरी बनाए रखने तथा पढ़ाई-लिखाई की तरफ ज्यादा ध्यान देने का आह्वान किया। इसके अलावा बच्चों के आने वाले भविष्य संबंधित महत्वपूर्ण बातों संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई।
इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल कुमार उप प्रधानाचार्य मदन लाल एन एस एस प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा सह प्रभारी कांता देवी, प्रवक्ता राजीव शर्मा सुनील संधू अमित कुमार पंकज कुमार राकेश चंद विशन दास ज्योति डोगरा तेजा देवी पलवी बंसल रजनी देवी रजनी कांता सहित अन्य स्कूल स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।