लुधियानाः शहर के ढंडारी खुर्द में मंडी के पास लगे एक ATM में बीती रात करीब 9 बजे चेकिंग सुपरवाइजर के साथ कार्ड बदलकर ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित मजदूर अवधेश पांडे पैसे निकालने गया था, जहां एक बाइक सवार युवक ने मदद के बहाने उसका ATM कार्ड बदल लिया और कुछ ही देर में दूसरी मशीन से 8,200 रुपए निकाल लिए और फरार हो गया।
जानकारी देते अवधेश पांडे ने बताया कि वह देर शाम गांव में घर पैसे भेजने के लिए ATM गया था। उसी दौरान एक बाइक सवार युवक ATM के अंदर आया और बोला कि वह आपकी मदद कर देता है। अवधेश ने सोचा कि युवक सच में मदद करने आया है लेकिन उसने मौका पाकर उसका ATM कार्ड अपनी जेब में रख लिया और दूसरा कार्ड उसे थमा दिया। घटना का पता तब चला, जब रात 9:05 बजे उनके मोबाइल पर लगातार 2 मैसेज आए पहला मैसेज 8,000 रुपये निकासी दूसरा मैसेज 200 रुपये निकासी। शक होने पर जब CCTV फुटेज देखी गई तो सामने आया कि युवक लगातार पीछे खड़ा रहा और सिर्फ 2 मिनट में कार्ड बदलकर ATM बूथ से बाहर निकल गया। इसके बाद थोड़ी दूरी पर बने दूसरे ATM से उसने पैसे निकाल लिए।
पीड़ित ने तुरंत बैंक में शिकायत दर्ज कराकर कार्ड ब्लॉक कराया और मामले की जानकारी ढंडारी पुलिस चौकी को दी है। अवधेश 60 क्वालिटी सुपरवाइजर के तौर पर काम करते हैं और घर पैसे भेजने आए थे, तभी यह घटना घटित हुई। उन्होंने पैसे वापस दिलवाने की गुहार लगाई है।