ऊना/सुशील पंडित: सावन माह के अंतिम सोमवार को जिला ऊना निजी बस ऑपरेटर सोसाइटी द्वारा आई.एस.बी.टी. ऊना परिसर में भगवान भोले शंकर जी की कृपा से भंडारे का भव्य आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने श्रद्धा और उत्साह के साथ भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय बस एवं कार महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश पराशर, हिमाचल प्रदेश बस एवं कार महासंघ के उपाध्यEncounter Indiaक्ष तथा जिला निधि बस ऑपरेटर सहकारी सोसाइटी के अध्यक्ष महेंद्र मनकोटिया, सुकेश ठाकुर, संजीव रायजादा, जगमोहन जायसवाल, संजीव आयुष, विचित्र सिंह राणा, दिनेश सैनी, ऋषि शर्मा, रामप्रकाश शर्मा, विनय जायसवाल, लकी, मनीष मनकोटिया, संजीव कालिया, राजकुमार ठाकुर, संदीप मनकोटिया, कमल ठाकुर, विनोद कुमार ठाकुर सहित अन्य अनेक निजी बस ऑपरेटरों ने सक्रिय सहयोग और सेवा प्रदान की।
पूरे आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं को स्वादिष्ट प्रसाद, विशेष रूप से खीर और मालपुडे, परोसे गए। भक्ति, सेवा और सद्भाव का वातावरण पूरे कार्यक्रम में बना रहा। आयोजकों का कहना है कि इस प्रकार के धार्मिक एवं सामाजिक आयोजनों से समाज में आपसी भाईचारा, एकता और प्रेम की भावना मजबूत होती है। भंडारे के सफल आयोजन के लिए सभी सहयोगी सदस्यों, बस ऑपरेटरों, प्रशासन और उपस्थित श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया गया।