भोलेनाथ और उनके भक्तों का पसंदीदा महीना सावन शुरु हो गया है। शिव की भक्ति और उनकी कृपा पाने के लिए यह सबसे पवित्र समय माना जाता है। इस बार सावन 11 जुलाई से शुरु हो चुका है। सावन में आने वाले हर सोमवार का खास महत्व होता है क्योंकि सोमवार और सावन भगवान शिव को ही समर्पित है। सावन के महीने में सोमवार का व्रत रखने और भगवान शिव की सच्चे दिल से आराधना करने से मनचाहा फल मिलता है। इसके साथ ही जीवन में खुशहाली भी आती है। इस बार सावन में 4 सोमवार आएंगे जिसमें सावन का पहला सोमवार कल यानी की 14 जुलाई को पड़ेगा।
ऐसे करें श्रावन सोमवार मे पूजा
सावन सोमवार वाले दिन ब्रह्मा मुहूर्त में उठकर स्नान करें और साफ कपड़े पहन लें। इसके बाद पूजा स्थल की सफाई करें और गंगाजल छिड़क दें। भगवान शिव माता पार्वती और भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित करें और व्रत का संकल्प लें। इसके बाद शिवलिंग पर सबसे पहले गंगाजल, फिर दूध और पंचामृत चढ़ाएं। फिर बिल्व पत्र, धतूरा, भांग, सफेद फूल, फल, मिठाई और चावल चढ़ाएं। घी का दीया और धूप भी जलाएं। फिर 108 बार ऊं नम शिवाय का जाप करें। अंत में भगवान शिव की आरती और सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना करें।
व्रत के दौरान क्या खाएं
व्रत में अन्न नहीं खाना चाहिए। आप सिर्फ फलाहार खा सकते हैं। इसके अलावा फल, दूध, दही, मखाना, साबूदाना, कुट्टू का आटा, सिंघाड़े का आटा जैसी चीजें खाएं। यह भगवान शिव को भी अर्पित की जाती हैं। इसी के अलावा इन्हें खाने से आपके शरीर को एनर्जी भी मिलेगी। ताजा फल जैसे कि केले, सेब, अंगूर और सूखे मेवे जैसे कि बादाम अखरोट आप व्रत में खा सकते हैं। शिवजी को पूजा में बेलपत्र भी अर्पित किया जाता है ऐसे में आप प्रसाद के तौर पर इसको भी खा सकते हैं।
शिवलिंग पर चढ़ाएं ये चीजें
गन्ने का रस
सावन सोमवार वाले दिन आप शिवलिंग पर गन्ने का रस चढ़ा सकते हैं। धार्मिक मान्यताओं की मानें तो शिवलिंग पर गन्ने का रस चढ़ाने से धन लाभ के योग बनते हैं और दरिद्रता भी दूर होती है।
केसर
यदि आप महादेव की कृपा पाना चाहते हैं तो सावन सोमवार वाले दिन सुबह स्नान करने के बाद भगवान शिव की पूजा अर्चना करें। इसके साथ ही शिवलिंग पर केसर जरुर चढ़ाएं। धार्मिक मान्यताओं की मानें तो इस उपाय को करने से जातक के मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी और महादेव भी प्रसन्न होंगे। इसके अलावा आपकी सारी मुरादें भी पूरी होंगी।
बेलपत्र
यदि आपके जीवन में लंबे समय से दुख और संकट चल रहा है तो इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए सावन सोमवार का दिन शुभ माना जाएगा। इस दिन शिव की पूजा में शिवलिंग पर 21 बेलपत्र चढ़ाएं। इस उपाय को करने से आपको जीवन में सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलेगा और बिगड़े काम पूरे होंगे।