अमृतसर: सावन की शुरुआत पूर्णिमा वाले ही दिन से हो गई है। वहीं कुछ भक्त संग्रांद वाले दिन से सावन महीने की शुरुआत करते हैं। आज सावन महीने के पहले सोमवार के अवसर पर मंदिरों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिली। इस मौके पर भक्तों ने कहा कि उन्हें हर साल सावन महीने का बेसब्री से इंतजार रहता है। जब भी इस पावन महीने की शुरुआत होती है तो जहां-जहां पर भी भगवान शिव के शिवलिंग स्थापित हैं। वहां पर शिवजी के भक्त बड़ी संख्या में आते हैं और शिवलिंग की पूजा-अर्चना करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जो भी हम भगवान शिवजी से मनोकामना मांगते हैं हमारे शिवजी उनकी हर मनोकामना पूरी करते हैं। भक्तों की ओर से बेलपत्र पर भी राम राम लिखा जा रहा है।
जो भी भक्त मंदिरों में आते हैं उन्हें यह बेलपत्र दिया जा रहा है और बाद में वह इनको शिवलिंग पर चढ़ा रहे हैं। भक्तों में काफी उत्साह भी दिख रहा है। हिंदू धर्म के अनुसार, यह भी कहा जाता है कि यदि कोई सोमवार का वर्त नहीं रख सकता है तो वह सावन महीने में किसी भी सोमवार का व्रत रख लें। यह व्रत सोमवार के व्रत के बराबर ही माना जाता है। इस महीने में कुवांरी कन्याएं भी सोमवार का व्रत रखती है और मां गौरा को खुश रखती हैं ताकि उन्हें अच्छा सुहाग मिल पाए।