विधायक राम कुमार ने किया प्लस पोलियो का शुभारंभ
बद्दी/सचिन बैंसल: बद्दी –बरोटीवाला स्वास्थ्य खंड में रविवार को प्लस पोलियो अभियान के तहत 15 हजार 127 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। यहां पर 35 00 बच्चे पांच साल से कम आयु के थे। जिन्हें यह खुराक पिलाई थी। अब बचे हुए बच्चों को 22 व 23 दिसंबर को घर घर जाकर यह पालियों की खुराक पिलाई जाएगी।
दून के विधायक राम कुमार चौधरी ने प्लस पोलियो अभियान का शुभारंभ बच्चों को दवाई पिला कर किया। उन्होंने इस अभियान से जुड़े सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से सभी बच्चों को इस दवाई को पिलाने की आदेश दिए है जिससे कोई भी बच्चा इस बीमारी की चपेट में न आए।
बीएमओ डॉ. अनिल आरोड़ा ने बताया कि पालियों की खुराक पिलाने के लिए बद्दी – बरोटीवाला स्वास्थ्य खंड में 63 बूथ बनाए गए थे। इसके अलावा 14 मोबाइल टीमें थी जो स्लम एरिया में झुगी झोंपड़ियो में जाकर बच्चों को की दवाई पिलाने में लगी हुई थी। इस काम की देखरेख के लिए 15 सुपरवाईजर रखे गए थे। इस सारी गतिविधि के लिए 326 कर्मचारी तैनात किए हुए थे। जो बच्चे रविवार को छूट गए है उन्हें सोमवार व मंगलवार को घर घर जार दवाई पिलाई जाएगी।