ऊना/सुशील पंडित: कुटलैहड़ भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक दविंदर भुट्टो के जन्म दिवस पर समर्थकों द्वारा उना अस्पताल में लंगर सेवा की गई। हालांकि भाजपा नेता दविंद्र भुट्टो जन्म दिवस के अवसर पर कुटलैहड़ से बाहर पार्टी कार्यक्रम में मौजूद थे। लेकिन उनके समर्थकों ने उना के क्षेत्रीय अस्पताल में पहले लंगर सेवा वितरण की फिर अस्पताल के हर वार्ड में मरीजों को फल बांटे और कुटलैहड़ के युवाओं ने रक्तदान रक्तदान किया। ज्ञात रहे भाजपा नेता दविंदर भुट्टो कुटलैहड़ में जाना माना चेहरा है और बीते 25 वर्षो से कुटलैहड़ की जनता की सेवा में समर्पित रहते है।
कुटलैहड़ विस क्षेत्र के हर घर हर परिवार तक दविंदर भुट्टो का नाम सुर्खियों में रहता है। कुटलैहाड विस क्षेत्र में चाहे गरीब परिवार के बच्चे की पढ़ाई का खर्च हो या बुजुर्ग की दवाई का, कोई आपदा आई हो, या फिर किसी गरीब परिवार की बेटी की शादी हो दविंदर भुट्टो हर समय अपनी निजी आय से आर्थिक मदद करते रहते है ।
जिला भाजपा के उपाध्यक्ष बलराम बबलू की अध्यक्षता में हुई दविंदर भुट्टो के जन्म दिवस पर सेवा कार्यक्रम के बाद बलराम बबलू ने कहा कि दविंदर भुट्टो पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और कुटलैहड़ विस क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी भी रहे है। और सबसे बड़ी बात की दविंदर भुट्टो सबसे पहले बड़े समाजसेवी भी है।
वह कुटलैहड़ की जनता के सुख दुख में हर समय तत्पर रहते है तभी आज उनके जन्म दिवस पर कुटलैहड़ के भाजपा कार्यकर्ताओं ने इक्कठे होकर अपने लोकप्रिय भाजपा नेता दविंद्र भुट्टो के जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर उना अस्पताल में यह लंगर सेवा,मरीजों को फल वितरण,रक्तदान शिविर और बाद के कुष्ठरोग जाकर उन्हें राशन दिया है। इस मौके पर कई गणमान्य नेता और भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।