कल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी
ऊना/सुशील पंडित: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ऊना के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को कल्याण भवन ऊना में वरिष्ठ नागरिक दिवस पर विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ सिविल जज एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ऊना, अनीता शर्मा ने की।
कार्यक्रम में 30 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया। इस अवसर पर अनीता शर्मा ने बुजुर्गों को उनके विधिक अधिकारों, कल्याणकारी योजनाओं तथा समाज में उनकी सक्रिय भूमिका के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिक समाज की धरोहर हैं और उनके अनुभव नई पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शक सिद्ध होते हैं।
इस मौके पर जिला कल्याण अधिकारी आवास पंडित, जिला कार्यक्रम अधिकारी (आईसीडीएस) नरिंदर कुमार, तहसील कल्याण अधिकारी जतिंद्र कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। उपस्थित अधिकारियों ने वरिष्ठ नागरिकों को विभागीय योजनाओं एवं कल्याणकारी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्रदान कर उन्हें जागरूक किया।