सिख तीर्थयात्रियों के VISA सस्पेंड, 1972 का शिमला समझौता स्थगित
नई दिल्ली: पहलगाम हमले के बाद भारत ने कल पाकिस्तान के खिलाफ 5 बड़े एक्शन की घोषणा की थी। जिसके जवाब मे पाकिस्तान सरकार ने दोनों देशों के बीच सभी द्विपक्षीय समझौते स्थगित करने का एलान किया। जिसमे 1972 का शिमला समझौता भी शामिल है।
पीएम शहबाज शरीफ की अध्यक्षता मे रखी गई मीटिंग मे नेशनल सिक्योरिटी कमेटी द्वारा यह फैसले लिए गए है। बैठक मे अहम मुद्दा सिंधु जल समझौते का हुआ। जिसमे PM शरीफ ने कहा कि इसे एक्ट ऑफ वॉर यानी जंग की तरह माना जाएगा। पाकिस्तान की संप्रभुता और सुरक्षा के लिए किसी भी खतरे का सभी क्षेत्रों में मजबूती से जवाब दिया जाएगा। इसके साथ ही PAK किसी भी आतंकवादी गतिविधि की निंदा करते हैं।