वीरेंद्र कंवर बोले: अनुराग ठाकुर के प्रयासों से बदली प्रदेश के विकास की तस्वीर
ऊना/सुशील पंडित: हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के जन्मदिन के उपलक्ष्य में शुक्रवार को कुष्ठ आश्रम कोटलाखुर्द में सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कुटलैहड़ सेवा संगठन और डेरा बाबा रुद्रानन्द सेवा समिति के संयुक्त सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर ने जरूरतमंदों को कंबल वितरित कर सेवा कार्य में सहभागिता निभाई।
वीरेंद्र कंवर ने इस अवसर पर अनुराग ठाकुर को समस्त कुटलैहड़ व प्रदेशवासियों की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि अनुराग ठाकुर जन-जन के प्रिय नेता हैं, जिन्होंने अपनी दूरदर्शी सोच और कर्मशील नेतृत्व के दम पर न केवल प्रदेश, बल्कि पूरे देश में विशेष पहचान स्थापित की है।
उन्होंने कहा कि युवाओं को खेल जगत में नई उड़ान देने में अनुराग ठाकुर का योगदान अप्रतिम है। खेल सुविधाओं के विस्तार से लेकर हजारों खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में उनके प्रयासों ने हिमाचल का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। विकास की बात करें तो PGI सैटेलाइट सेंटर, एम्स, स्वां चैनलाइजेशन, अनेक खेल मैदान, IIIT जैसे बड़े प्रोजेक्ट उनके अथक प्रयासों से संभव हो पाए हैं, जिससे प्रदेश के भविष्य को नई दिशा मिली है।
इसके अतिरिक्त उन्होंने जरूरतमंद लोगों के लिए सांसद मोबाईल सेवा, मेधावी छात्रों के लिए एक्सपोज़र टूर, सांसद खेल महाकुंभ के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के प्रयास, ग्रामीण वंचित छात्रों के लिए ट्यूशन का प्रावधान आदि बहुत से नेक कार्य किये हैं।
कंवर ने बताया कि जनकल्याण उनके कार्यों की पहचान है। प्रदेश के विकास और युवाओं के सशक्तिकरण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता देखकर हर हिमाचली गर्व महसूस करता है। राज्य को राष्ट्रीय राजनीति में मजबूती से स्थापित करने में भी अनुराग ठाकुर की भूमिका अहम रही है।
कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने भी अनुराग ठाकुर के स्वस्थ, सुखमय और दीर्घायु जीवन की कामना की तथा प्रदेश व देशहित में उनके निरंतर योगदान की सराहना की।
इस अवसर पर डेरा बाबा रुद्रानन्द सेवा समिति के सदस्य, कुटलैहड़ सेवा संगठन के संयोजक चरणजीत शर्मा,मास्टर रमेश उपप्रधान समूरकलां चरणजीत पुरेवाल, तयूड़ी से प्रमोद कुमार, सोमदत्त, दिलबाग, महेश कौशल, सुनील शारदा, अमन शारदा, मास्टर सतीश, मोनू सहित कुष्ठ आश्रम के निवासी एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।