ऊना/सुशील पंडित: इन्नर व्हील क्लब ऊना ने अन्नपूर्णा दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में गुरु का लंगर सेवा समिति ट्रस्ट के तत्वावधान में लगाए गए लंगर में योगदान किया। इन्नर व्हील क्लब ने लंगर में वित्तीय सहयोग करते हुए एक समय के भोजन का खर्च वहन किया। वहीं लंगर में क्लब सदस्यों ने उपस्थित होकर प्रेम पूर्वक सभी रोगियों व उनके तीमारदारों को लंगर का प्रसाद वितरित किया। क्लब की प्रधान शोभा सोनी ने बताया कि जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में इन्नर व्हील क्लब द्वारा हर वर्ष अन्नपूर्णा दिवस के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जाते है।
जिसमें जरुरतमंद लोगों को राशन सामग्री, लंगर में सहयोग व गरीब परिवारों को भोजन की व्यवस्था की जाती है। उन्होंने कहा कि ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल में रोगियों व उनके तीमारदारों के लिए शुरु किए गए लंगर में इस बार क्लब ने सहयोग करते हुए जहां सभी लोगों को लंगर का प्रसाद वितरित किया, वहीं क्लब ने लंगर व्यवस्था में अपनी सक्रिय सेवाएं प्रदान की। उन्होंने गुरु का लंगर सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा शुरु किए गए इस प्रकल्प को बहुत ही सराहनीय सेवा कार्य बताया। उन्होंने कहा कि इससे अस्पताल में परेशानी की हालत में आने वाले रोगियों व उनके तीमारदारों को सुविधा मिल रही है।
उन्होंने कहा कि इन्नर व्हील क्लब विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता दर्ज करवा रहा है। इस अवसर पर क्लब की सचिव अमरजीत बबली, पूर्व प्रधान रमा कंवर, जतिंद्र कौर, आईएसओ मीरा मेहता, कोषाध्यक्ष निरुपमा महाजन, क्लब सदस्य सुमन पुरी, रमा कालिया, रेखा शर्मा, कमला कंवर, रंजना बख्शी, गुरु का लंगर सेवा समिति के सदस्य विपिन सैनी, सरदार ज्ञान सिंह व अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।