अगले रविवार को रॉयल पंजाब से होगी खिताबी भिड़ंत
बद्दी/सचिन बैंसल: न्यू चंडीगढ़ कैंसर अस्पताल के नजदीक क्रिकेट ग्राउंड में चल रही सुपर संडे प्रतियोगिता में ओमेक्स टाइगर ने क्विक केप रॉयल्स को 126 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सुपर संडे प्रतियोगिता में कुल चार टीम में हिस्सा ले रही है। जिसमें ओमेक्स टाइगर और रॉयल पंजाब ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है आगामी रविवार को इन दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा ।
अंतिम लीग मैच में टॉस जीतकर क्विक केप रॉयल्स ने ओमेक्स टाइगर को बल्लेबाजी का न्योता दिया ।जिसमें ओमेक्स टाइगर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 277 रन बनाए। जिसमें नवीन ने धुआंधार पारी खेलते हुए 52 गेंद में 112 रन बनाएं ।वही सुनील ठाकुर ने 19 गेंद में ताबड़तोड़ 53 रनों की पारी खेली। क्विक केप रॉयल्स की तरफ से राहुल राणा रोहित व पंकज ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में 277 रन का पीछा करने उतरी क्विक केप रॉयल्स की टीम 20 ओवर में मात्र 151 रन ही बना पाई। जिसमें पंकज ने 40 गेंद में 69 रन की शानदार पाली खली ।ओमेक्स टाइगर की तरफ से घातक गेंदबाजी करते हुए गौरव कुमार ने 23 रन देकर 5 विकेट लिए और मुकाबला ओमेक्स टाइगर की झोली में डाल दिया । ओमेक्स टाइगर्स के कप्तान अंकुर गुलयानी ने बताया कि हर रविवार को सुपर संडे सीरीज के लीग मैच होते थे जिसमें आज उन्होंने यह मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश कर लिया है और आने वाले रविवार को उनका मुकाबला रॉयल पंजाब से होगा। इस मैच में शतकवीर नवीन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।