लुधियाना: ताजपुर रोड के अंतर्गत आने वाली विश्कर्मा कॉलोनी की गली नंबर एक में एक बुजुर्ग की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार पिछले लंबे समय से गली नंबर 1 मे बने इस घर में एक बुजुर्ग, उसका बेटा और बहू रह रहे थे।
मृतक बुजुर्ग का बेटा कुछ दिनों से घर से बाहर था, जो मानसिक रूप से कमजोर है। घर की बहू भी कुछ दिनों से अपने मायके रह रही थी। राहगीरों और पुलिस के मुताबिक आज सुबह से ही इलाके में बदबू फैल रही थी, जिसके चलते मोहल्ले वालों ने एकत्र होकर पुलिस को सूचित किया।
मौके पर जब पुलिस पहुंची तो घर के बाहर ताला लगा हुआ था। ताला तोड़कर जब पुलिस घर के अंदर दाखिल हुई, तो लगभग 75 साल के एक बुजुर्ग की लाश खस्ता हालत में मिली। पुलिस द्वारा बहू और बेटे को मौके पर बुलाकर पूछताछ की गई। फिलहाल पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखकर जांच शुरू कर दी है।