जालंधरः चंडीगढ़ की तर्ज पर पंजाब में भी ऑनलाइन चालान शुरू होने जा रहे है। चालान की यह व्यवस्था 26 जनवरी से होगी। जिसको लेकर अधिकारी राहुल गगनेजा का बयान सामने आया है। उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी के तहत ई-चालान की सुविधा शुरू होने जा रही है। इसके लिए आई ट्रिपल सी बनाया है, जो पुलिस लाइन में स्थापित किया गया है। जिसके तहत शहर में 1100 कैमरे और सैंसर लगाए गए है। इसके साथ इमरजैंसी कंट्रोल सिस्टम भी लगाए गए है। जो शहर के 5 मुख्य जगहों पर स्थापित किए गए है।
उन्होंने बताया कि इस पूरे सेटअप पर 77 करोड़ रुपए खर्च आया है। अगर कोई ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करता है तो उनका आनलाइन चालान होगा जो उनके घर पर पहुंचेगा। ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी 24 घंटे मॉनीटरिंग करेंगे। प्रशासन का कहना है कि इससे ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार होगा और शरारती अनंसरों पर भी पैनी नजर रहेगी। इसके साथ ही दोपहिया वाहनों के चालकों के लिए हेलमेट और चारपहिया वाले वाहनों के चालकों के लिए सीट बेल्ट अनिवार्य किया जा रहा है।