राजस्थानः स्कूल से एक शिक्षक और शिक्षिका का अश्लील वीडियो सामने आया है। जिसके बाद शिक्षा विभाग ने दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मामला चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार ब्लॉक में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सालेरा का है।
अश्लीलता की हदें पारः स्कूल में Romance करते दिखे Teacher और Principal, वीडियो वायरल #RajasthanNews #BREAKING #bigbreaking #BreakingNews #viralvideo #NewsUpdate #TikTok #ShilpaShinde pic.twitter.com/AwJwYteWQK
— Encounter India (@Encounter_India) January 19, 2025
स्कूल के दफ्तर में लगे सीसीटीवी कैमरे के कई वीडियो वायरल हुए हैं, जिनमें आरोपी शिक्षक और शिक्षिका अलग-अलग कपड़ों में नजर आ रहे हैं, लेकिन उनकी हरकतें वही हैं, वे कभी एक कोने में तो कभी दूसरे कोने में आपत्तिजनक तरीके से व्यवहार करते दिख रहे हैं। जब अन्य महिला शिक्षक वहां आती हैं तो वे रुक जाते हैं और झिझकते हैं, लेकिन जैसे ही वह शिक्षिका चली जाती है, वे फिर से अपनी आपत्तिजनक गतिविधियों में लिप्त हो जाते हैं। निलंबन पत्र में वायरल वीडियो का उल्लेख किया गया है, हालांकि इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं हुई है। फिर भी, शिक्षा विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घटना की जांच शुरू कर दी है।