ऊना/सुशील पंडित: राजकीय महाविद्यालय ऊना में कॉलेज स्टूडेंट्स सेंट्रल एसोसिएशन (CSCA) की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया। इस आयोजन की मुख्य अतिथि कॉलेज की प्राचार्या डॉक्टर मीता शर्मा ने नई कार्यकारिणी के सदस्यों को शपथ दिलाकर एवं बैच पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि सभी सदस्यों को कॉलेज की गतिविधियों में भाग लेना है तथा कॉलेज प्रशासन के साथ सहयोग करना है।
कॉलेज स्टूडेंट्स सेंट्रल एसोसिएशन कार्यकारिणी गठन के समन्वयक प्रो. सुरेश ने भी चुनाव प्रक्रिया के बारे में बच्चों को अवगत करवाया ।साथ ही प्रो. रुचि, प्रो. प्रोमिला, प्रो. रंजू बनोटा, प्रो. अनीता सैनी हैं जिन्होंने इस कार्य को सुचारू रूप से संपन्न करने में सहयोग दिया । प्राचार्या ने नई कार्यकारिणी के प्रेसिडेंट ( वैशाली, एम. ए. थर्ड सेम) वाईस प्रेसिडेंट ( इशिता, बीकॉम थर्ड ईयर) जनरल सेक्रेट्री (अजय कुमारी, बीएससी सेकंड ईयर) ज्वाइंट सेक्रेट्री (यशिका, बीसीए, फर्स्ट सेम) को शपथ दिलाते हुए आश्वस्त किया कि उन्हें कॉलेज एवं छात्रों के हित में प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना है । इसके अतिरिक्त कार्यकारिणी इस प्रकार है –
कला संकाय वर्ग से कोमल देवी, साक्षी, तथा रीना कुमारी चयनित हुई हैं। विज्ञान वर्ग से पलक, सानिया ठाकर एवं साक्षी रानी चयनित हुई हैं। वाणिज्य वर्ग से अंशिका, ईशा ठाकुर, वंशिका धीमान चयनित हुई हैं। बीबीए संकाय से दिव्यांशी ठाकुर, संजना, महक रानी चयनित हुई हैं। बीसीए संकाय से सौम्या, भावना दत्ता, आंचल चयनित हुई हैं । बीवॉक संकाय से मनप्रीत कौर, हिमानी, हेमलता चयनित हुई हैं। बीवॉक एच.टी से शगुन धीमान, अन्वी, सिमरन चयनित हुई हैं । पीजी क्लासेज से दीपक कुमार, प्रिया देवी, कोमल संधू, पलक शर्मा, राधिका चयनित हुई हैं। एनएसएस से अनुराग, शिखा
एनसीसी से नितिन ठाकुर, लवनीत कुमारी; कल्चरल से स्मृति शर्मा, विशाल सोनी; स्पोर्ट्स से सुशांत पाठक, अंकिता; रोवर्स एंड रैंजर्स से शाबाज, पूजा; सोसाइटी क्लब से तरन्नुम , दीपिका चयनित हुए हैं। समापन में प्रो. रुचि ने सभी कार्यकारिणी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस मौके पर कॉलेज के समस्त प्राध्यापक गण उपस्थित रहे।