ऊना/सुशील पंडित: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुंदला में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर के चौथे दिन स्वयंसेवकों ने ग्राम पंचायत थाना खास स्थित गौशाला में स्वच्छता और गौसेवा अभियान चलाया। इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने गौशाला परिसर की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। विद्यार्थियों ने गौमाता की सेवा करते हुए गोवंश के प्रति अपनी श्रद्धा भी व्यक्त की।
गौशाला के अध्यक्ष रमेश शास्त्री और आचार्य शिव शास्त्री ने स्वयंसेवकों को भारतीय धार्मिक संस्कृति और गौसेवा के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गौमाता भारतीय संस्कृति की आत्मा हैं और उनकी सेवा से समाज में नैतिकता व करुणा की भावना जागृत होती है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे जीवन में सेवा और संस्कार को प्राथमिकता दें, क्योंकि यही समाज निर्माण की मूलभूत नींव है।
एनएसएस प्रभारी राम कुमार और रीता देवी ने स्वयंसेवकों को समाजसेवा की भावना को जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि एनएसएस कैंप का मुख्य उद्देश्य युवाओं में अनुशासन, सहयोग और जिम्मेदारी की भावना विकसित करना है। उन्होंने बताया कि ऐसे शिविर विद्यार्थियों को केवल सामाजिक जागरूकता ही नहीं देते, बल्कि उन्हें व्यवहारिक जीवन के मूल्य भी सिखाते हैं।
कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवकों ने भजन-कीर्तन कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। सभी ने गौसेवा के पश्चात सामूहिक प्रार्थना की और स्वच्छता व सेवा की शपथ ली। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापकों, ग्रामीणों और गौशाला समिति के सदस्यों ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यक्रम में सभी ने भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्यों में भाग लेने का संकल्प लिया।
