रोटरी क्लब के किया पौधारोपण में सहयोग
स्कूल परिसर में लगाए तीस पौधे
सचिन बैंसल\बद्दी: पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बद्दी में एनएसएस का एक दिवसीय शिविर लगाया गया जिसमें स्कूल में सफाई अभियान चलाया। वहीं स्कूल परिसर को हरभरा करने केलिए रोटरी क्लब के सहयोग से पौधो रोपण किया गया।
स्कूल के प प्रधानाचार्य राम लाल अध्यक्ष्ता में विद्यालय में यह सफाई व पौधारोपण का कार्यक्रम हुआ। एनएसएस प्रभारी रजत ठाकुर, इको क्लब इंचार्ज नीतू देवी, डीपीई मोहिंद्र सिंह, प्राध्यापक पंकज वर्मा, सूची गोयल, वंदना शर्मा, सोनिया परमार, जसवंत राय, अंजू बाला ने स्वयं सेवियों की मद्द से विद्यालय में साइंस लैब व एमडीएम हॉल, स्कूल कैंपस तथा टायलेट की सफाई कराई।
रोटरी क्लब के सहयोग से पौधरोपण भी किया गया। जिसमें 30 पौधें लगाए गए । पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ रोटरी क्लब बद्दी के अध्यक्ष जगदीप सिंह, सचिव संजीव वर्मा, राजेश बंसल अतुल गुप्ता, सुखविंदर, टेक चंद कौशल , कार्तिक, रेणु बंसल, मनिंदर कौर विशेष रूप से उपस्थित रहे । इस मौके पर पाठशाला के प्रधानाचार्य रामलाल ने सभी एनएसएस स्वयं सेवियों को शुभ कामनाएं दी और नशे से दूर रहने की सलाह भी दी