ऊना/सुशील पंडित :राजकीय महाविद्यालय खड्ड में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर के तीसरे दिन की शुरुआत सरस्वती पूजन व गणेश वंदना से हुई । दूसरे दिवस की रिपोर्ट सुहानी चौधरी द्वारा प्रस्तुत की गई । तत्पश्चात गुरबख्श कोर द्वारा प्रस्तुत आज का विचार” सपने वह नहीं होते जो हम नींद में देखते हैं सपने तो वह होते हैं जो हमें सोने नहीं देते “पर चर्चा हुई ।
स्वयंसेवियों ने इस विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये । कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर आरती मैं विगत दो दिनों में विद्यार्थियों द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए आज के दिन की दिनचर्या प्रस्तुत की तथा आज के विचार पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की । तत्पश्चात स्वयंसेवियों ने शिवम के निर्देशन में परेड का अभ्यास किया । स्वय सेवी स्वादिष्ट खाना भी तैयार कर रहे हैं । चाय पान के पश्चात स्वयंसेवियों ने महाविद्यालय परिसर, हनुमान मंदिर,बस स्टैंड में सफाई अभियान चलाया तथा ग्रुप नंबर 5 और 6 एन एस एस वाटिका के लिए जगह तैयार की।
बौद्धिक सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित सतीश कुमार ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया । उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के हर एक पहलू को लेकर विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धन किया तथा उनके द्वारा किए गए सवालों का जबाब देकर शंकाओं का समाधान किया। शिवानी ने मंच संचालन किया । हरीश शर्मा तथा श्रीमती आशा देवी भी कार्यक्रम में उपस्थिति रही ।