ऊना/सुशील पंडित: राजकीय महाविद्यालय खड्ड में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ आज दिनांक 31 दिसंबर 2025 से किया गया । इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य श्रीमती सुलक्षणा शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ।शिविर का आगाज दीप प्रज्वलन से हुआ । मनीषा, नैंसी, रितु, दीपिका, रेखा ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। दीक्षा ने पहाड़ी सॉन्ग द्वारा सबका मन मोह लिया।
कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र सिंह द्वारा सात दिवसीय शिविर के कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गई उन्होंने बताया कि शिविर में 50 स्वयंसेवी भाग ले रहे है तथा इन्हें सात समूहों में विभाजित किया गया है ताकि शिविर का संचालन सुचारु रूप से किया जा सके । रिया ने आज का विचार सफलता की राह में ठोकरें खाना ही आम है परंतु गिर के उठना ही असली जीत है प्रस्तुत किया । शिविर में विद्यार्थी स्वच्छता अभियान , जागरूकता रैली के साथ-साथ बौद्धिक ज्ञान भी अर्जित करेंगे । बौद्धिक सत्र में आमंत्रित वक्ता स्वयंसेवियो का प्रतिदिन मार्गदर्शन करेंगे ।
प्राचर्या श्रीमती सुलक्षणा शर्मा ने स्वयंसेवियों को शुभकामनाएं प्रदान की तथा शिविर में अनुशासन बनाए रखने तथा अपने शारीरिक और बौद्धिक विकास में वृद्धि करने के लिए प्रेरित किया । कशिश ने मंच संचालन किया । वेवी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया । विद्यार्थियों ने महाविद्यालय परिसर में सफाई अभियान चलाया । इस अवसर पर प्रोफेसर रवि राज , डॉ आरती,प्रोफेसर राकेश, मनोज शर्मा, नवजोत, निर्मला तथा स्टाफ से भी उपस्थित रहे ।