नई दिल्ली: भारत की ओर से पाक के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर जारी रखने का ऐलान कर दिया गया है। बीते दिन सीजरफायर के उल्लंघन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ और अजीत डोभाल सहित तीनों सेनाओं के साथ मीटिंग करने के बाद यह फैसला लिया गया था।
वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार POK की वापसी पर अब पाकिस्तान के साथ भारत बात करेगा। भारत की ओर से कहा गया है, कश्मीर पर हमारी स्थिति बहुत स्पष्ट है। अब केवल एक ही मुद्दा बचा है- पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) की वापसी। इसके अलावा और कोई बात नहीं होगी।
अगर पाकिस्तान आतंकवादियों को सौंपने की बात करता हैं, तो बात कर सकते हैं। भारत का किसी और विषय पर बात करने का कोई इरादा नहीं है। भारत नहीं चाहता कि कोई मध्यस्थता करे और किसी की भी ओर से मध्यस्थता की जरूरत नहीं है।