अमृतसरः पंजाब में फायरिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अमृतसर के शहरी और ग्रामीण इलाकों में हर दिन गोलीबारी की घटनाएं सामने आ रहे हैं जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। ताजा मामला जंडियाला गुरु के गौशाला रोड से सामने आया है, जहां कुछ अज्ञात युवकों ने ब्यूटी पार्लर पर अंधाधुंध गोलीबारी की। इस गोलीबारी के दौरान ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली महिला के पैर में गोली लग गई और उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
प्रत्यक्षदर्शी अनु बाला ने बताया कि वह पार्लर में काम कर रही थी, तभी अचानक उसे गोलियों की आवाज सुनाई दी। उसने बताया कि जब वह बाहर आई तो उनकी देवरानी खून से लथपथ जमीन पर पड़ी थी। उसके मुताबिक, 4 से 5 गोलियां चलीं, जिसके बाद हमलावर मौके से भाग गए। बाद में तुरंत घायल महिला को अस्पताल में दाखिल करवाया गया।
वहीं घायल महिला के पति ने बताया कि उसकी मोबाइल रिपेयर की दुकान है और वह उस समय ब्यूटी पार्लर में मौजूद थे। उसके मुताबिक, 2 युवक मोटरसाइकिल पर आए थे, जिनके चेहरे ढके हुए थे। परिवार ने किसी भी तरह की धमकी या पैसे मांगने के बारे में कुछ भी कहने से मना कर दिया।
हालांकि पुलिस कुछ भी कहने को तैयार नहीं है, लेकिन पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। इलाके में दहशत का माहौल है और लोग पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
