ऊना सुशील पंडित: जिला ऊना में वंदे भारत एक्सप्रेस, दो साप्ताहिक एक्सप्रेस, जन शताब्दी, हिमाचल एक्सप्रेस , साबरमती एक्सप्रेस समेत तीन पैसेंजर रेलगाड़ियाँ चलाई जा रही हैं लेकिन सुबह 07:19 पर गाड़ी संख्या 74992 पैसेंजर रेलगाड़ी के बाद अगली रेलगाड़ी 22448 वंदे भारत एक्सप्रेस हैं जो दोपहर 01:23 पर नई दिल्ली के लिए रवाना होती हैं।
वहीं दूसरी ओर दोपहर 03:30 बजें के बाद 10:00 बजे तक कोई रेलगाड़ी ऊना हिमाचल से चंडीगढ़ और अंबाला छावनी के लिए रवाना नहीं होती हैं। केवल गुरुवार के दिन गाड़ी संख्या 22710 हजूर साहिब नांदेड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस शाम 04:12 पर जरूर रवाना होती हैं।
ऊना वासियों ने केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव , हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर और रेलवे बोर्ड से अनुरोध किया है कि वह इस संबंध में जल्द कोई कदम उठाए ताकि यात्रियों की परेशानी दूर हो सकें। उन्होंने यह माँग उठाई है कि सुबह 11 बजें और शाम 7 बजें अंबाला छावनी के लिए वाया चंडीगढ़ जंक्शन एक्सप्रेस रेलगाड़ी चलाई जाए।