लुधियाना: शहर के बाहर नेशनल हाईवे पर भयानक सड़क हादसा होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार दिल्ली से जालंधर जा रही कार में चार से पांच निजेरियन व्यक्ति सवार थे। अचनाक गाड़ी के संतुलन बिगड़ने से हादसा हो गया। जिस कारण गाड़ी के सभी एयरबैग खुल गए और हाईवे पर ट्रैफिक जाम लग गया।
मौके पर पहुंची पुलिस के मुताबिक गाड़ी मे सवार लोग नशे की हालत मे थे। जिन्हे हादसे मे चोटे आई है। पुलिस द्वारा सभी का मेडिकल करवाया जायेगा। जिसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी। यह घटना लुधियाना के साहनेवाल के नजदीक दिल्ली नेशनल हाईवे पर हुई है।