जशपुरः जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां, भतीजी ने चाचा के घर ही चोरी की घटना को अंजाम दिया और 4 किलो सोना और 15 लाख कैश चुरा लिए। बाद में आरटीओ की भतीजी ने बॉयफ्रेंड के साथ ऐय्याशी की। आरटीओ की भतीजी ने जो कुछ बताया और खुलासा किया वह काफी चौंकाने वाला है।
जानकारी मुताबिक, DTO विजय कुमार की पत्नी सुषमा निकुंज (52) ने नारायणपुर थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस को बताया कि उनका पुराना पैतृक घर केराडीह में है, जबकि वे वर्तमान में पति और भतीजे के साथ जशपुर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के शासकीय क्वार्टर में रहती हैं। सुषमा निकुंज ने बताया कि जब वे अपने पुराने घर पहुंचीं। मुख्य दरवाजा खोला, तो अंदर के कमरे का कुंडा टूटा हुआ था। दीवान में रखी अटैची से करीब 15 लाख रुपए कैश, सोने का सिक्का और जेवरात गायब थे। इनकी कीमत करीब 5 करोड़ रुपए आंकी गई।
जांच के दौरान पता चला कि कुछ दिन पहले ही DTO विजय कुमार की भतीजी मीनल निकुंज घर की साफ-सफाई के लिए वहां आई थी। मीनल निकुंज 2024 से जशपुर में रहकर कॉलेज की पढ़ाई कर रही थी। FIR की खबर लगते ही मीनल निकुंज अपने बॉयफ्रेंड अनिल प्रधान के साथ फरार हो गई थी।
DTO विजय कुमार की पत्नी की शिकायत के बाद पुलिस लगातार मीनल निकुंज को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही थी। इसी बीच पता चला कि मीनल निकुंज अपने बॉयफ्रेंड अनिल प्रधान के साथ झारखंड के रांची में एक होटल में ठहरी हुई। सूचना पुख्ता होते ही पुलिस ने मीनल और अनिल को होटल से गिरफ्तार किया।
मामले का भतीजी द्वारा खुलासा करने के बाद जांच एजेंसियों का काम भी बढ़ गया है कि आखिर डीटीओ चाचा के पास इतने पैसे आए कहा से। पुलिस तो अपनी जांच करेगी, अब राज्य जांच एजेंसियों भी इसमें शामिल हो जाएंगी।