ऊना/सुशील पंडित: हिमाचल प्रदेश में एनआईसी टीम द्वारा विकसित और प्रबंधित एकीकृत सड़क दुर्घटना डेटाबेस एप्लीकेशन के तहत एसपी ऊना द्वारा पूरे जिले के थानों में इसकी ट्रेनिंग का आयोजन किया गया जानकारी देते हुए एनआईसी के डीआरएम रवि कुमार ने बताया की इस शिवर में अलग-अलग थानों में जाकर पुलिस के अधिकारियों को आईआरएडी से अवगत करवाया और उसमें डाटा कैसे भरा जाता है उन्होंने बताया की मइस एप्लीकेशन में अब तक लगभग 600 से अधिक दुर्घटनाओं के आंकड़े अपलोड हो चुके हैं भविष्य में मोटर दुर्घटना बीमा दावे का निपटान आईआरएडी के उन्नत संस्करण द्वारा किया जाएगा।
रवि ने बताया आईआरएडी एप्लीकेशन में दुर्घटना स्थलों के दुर्घटना डाटा अपलोड करने के लिए जिला पुलिस को मोबाइल फोन भी प्रदान किए जा रहे हैं। पुलिस की टीटीआर इकाई लगातार राज्य में सड़क सुरक्षा और दुर्घटनाओं में कमी पर ध्यान केंद्रित कर रही है और सड़क सुरक्षा सेल ट्रांसपोर्ट और एन आई सी एचपी के माध्यम से इस तरह की कार्यशाला निकट भविष्य में भी आयोजित की जाएंगी और हिमाचल पुलिस की क्षमता निर्माण में मदद करेगी।