यमुनानगरः हरियाणा के यमुनानगर में गांव जगुडी नगली में एनआईए की टीम ने रेड की। बताया जा रहा है कि डंकी द्वारा कई लोगों को विदेश भेजने के आरोप में जय कुमार के घर पर एनआईए ने रेड की। दरअसल, कुछ समय पहले भी रादौर के गांव में एनआईए की टीम ने रेड के दौरान कई पासपोर्ट और नगदी बरामद की थी। सूत्रों के अनुसार गैंगस्टर एक्टिविटीज में शामिल बदमाशों को विदेश भेजने के नाम पर NIA की टीम द्वारा कई लोगों से पूछताछ की जा रही है।