बोकारोः स्टील सिटी के सेक्टर 9A, स्ट्रीट संख्या-2 स्थित आवास संख्या-377 में 23 वर्षीय नवविवाहित सुषमा कुमारी की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। सुषमा की शादी इसी साल 20 अप्रैल को हुई थी। परिजनों का आरोप है कि विवाह के बाद से ही सुषमा पर दहेज की मांग को लेकर दबाव बनाया जा रहा था। खासकर चारपहिया वाहन और नगद रुपए लाने के लिए उसे लगातार प्रताड़ित किया जाता था। परिजनों का कहना है कि यह प्रताड़ना ही उसकी मौत का कारण बनी है।
मृतका की बड़ी बहन स्वीटी ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 11:30 बजे सुषमा के पति ऋतिक ने फोन कर कहा कि उसकी मौत हो गई है। इस सूचना के बाद परिजन पेटरवार से निकलकर करीब 5 बजे बोकारो पहुंचे। उन्होंने देखा कि सुषमा बेड पर अचेत अवस्था में पड़ी हुई थी। आनन-फानन में उसे बोकारो जनरल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप है कि सूचना देने और अस्पताल ले जाने में जानबूझकर देरी की गई।
घटना की सूचना हरला थाना पुलिस को शाम 7:30 बजे दी गई, लेकिन परिजनों का आरोप है कि एफआईआर दर्ज करने में देर की गई। रात 11:30 बजे के बाद ही थाने ने मामला स्वीकार किया। हरला थाना प्रभारी अनिल कश्यप ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन अनुसंधान के बाद ही स्पष्ट होगा कि यह आत्महत्या है या हत्या। पुलिस ने मृतका के पति ऋतिक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।