नई दिल्ली: परीक्षा खत्म होने के बाद रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। बता दें अभी 10वीं और 12वीं की आंसर शीट की जांच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक अभी तक कई विषयों की मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है लेकिन फिर भी छात्रों को परीक्षआ परिणाम के लिए थोड़ा इंतजार औऱ करना पड़ेगा।
रिजल्ट घोषित होने में समय लगने के आसार
बता दें कुछ विषयों की कॉपी चेक हो चुकी है जबकि कुछ के लिए जांच फिलहाल जारी है। अगर इस आधार पर देखें तो परीक्षा परिणाम जारी होने में फिलहाल समय लगेगा। वही मई महीने के अंत तक रिजल्ट की घोषणा की जा सकती है। फिलहाल रिजल्ट घोषित होने में समय लगने के आसार जताए जा रहे हैं। आंसर शीट चेक करने के बाद इससे जुड़े अन्य औपचारिकताएं पूरी की जाएगी। जिसमें अच्छा खासा समय लग सकता है।
मुल्यांकन में 10 दिन का समय और
अप्रैल के अंत तक परिणाम आने के बारे में अफवाह के बीच अधिकारियों और शिक्षकों द्वारा जानकारी दी गई है। उन्होंने कहा है कि उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन भी पूरा नहीं हुआ है। कक्षा 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए नियुक्त परीक्षा को हजारों पुष्टि की गई है कि मूल्यांकन पूरा होने में अभी 10 दिन का समय और लग सकता है। एक बार मूल्यांकन पूरा हो जाने के बाद पुस्तिकाएं अंकों के साथ क्षेत्रीय केंद्रों में जमा कर दी जाएगी। जिसके बाद मई महीने के अंत तक परिणाम जारी किए जाएंगे।
मई के अंत में हो सकता है जारी
चेकिंग में शामिल शिक्षकों का कहना है कि मूल्यांकन पूरा हो जाने के बाद सीबीएसई का रिजल्ट तैयार करने के लिए 2 सप्ताह का समय लगेगा। ऐसे में मई के अंत तक रिजल्ट जारी किए जा सकते हैं। वहीं परीक्षा के परिणाम कब घोषित किए जाएंगे। इस पर कोई अपडेट नहीं आ रही है। छात्र और अभिभावकों को सलाह दी जा रही है कि बोर्ड द्वारा रिजल्ट की घोषणा की तारीख पहले ही घोषित की जाएगी। इसके लिए cbse.gov.in पर बने रहें।