ऊना/सुशील पंडित: अवस्थी कॉलेज ऑफ लॉ में नवागंतुक छात्रों के स्वागत हेतु भव्य फ़्रेशर पार्टी “रूबरू” का आयोजन बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुआ। वरिष्ठ छात्रों एवं अध्यापकों ने नए विद्यार्थियों का हार्दिक स्वागत किया।
इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों जैसे नृत्य, गीत और नाट्य मंचन ने वातावरण को जीवंत बना दिया। सभी प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण “फ़्रेशर टाइटल” रहे। निर्णायक मंडल ने प्रतिभागियों की प्रतिभा, व्यक्तित्व और आत्मविश्वास के आधार पर विजेताओं का चयन किया।मिस्टर फ़्रेशर – ध्रुव शर्मा,मिस फ़्रेशर – सामायर,मिस्टर पर्सनैलिटी – मनीष कुमार,मिस पर्सनैलिटी – सरूति शर्मा,कॉलेज प्रबंधन ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अंत में प्राचार्य ने अपने संबोधन में छात्रों को मेहनत, अनुशासन और सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया।