नई दिल्ली : पेट्रोल और डीजल की कीमतों में फिर से बदलाव हुआ था। बीते कई दिनों से पेट्रोल और डीजल के दामों मे कोई संशोधन नहीं हुआ है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हालांकि क्रूड के भाव में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है लेकिन घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं है। 16 जनवरी के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी कर दिया गया है। 16 जनवरी को भी पेट्रोल और डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
केंद्र सरकार की ओर से ऐसा इशारा दिया गया है कि अगर क्रूड का भाव 80 डॉलर प्रति बैरल के नीचे बना रहता है तो बहुत जल्द पेट्रोल और डीजल की कीमतों को संशोधित किया जाएगा। हालांकि ये कब होगा, इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
