चंडीगढ़ः पंजाब और चंडीगढ़ में घने कोहरे का कहर जारी है। वहीं चंडीगढ़ शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों को लेकर नए आदेश जारी किए गए है। शिक्षा विभाग द्वारा निर्णय लिया गया है कि सोमवार यानी 19 जनवरी 2026 से यू.टी., चंडीगढ़ के सभी सरकारी/सहायता प्राप्त और गैर-सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों की कक्षाएं शैक्षणिक उद्देश्यों के लिए पुनः शुरू कर दी जाएंगी।

इसके तहत यू.टी. के सरकारी/सहायता प्राप्त और गैर-सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों के लिए समय निश्चित किया गया है। विभाग द्वारा इस संबंध में एक पत्र जारी किया गया है।