ऊना तहसील के संयोजक तरुण व सक्षम हरोली के तहसील संयोजक घोषित
ऊना/ सुशील पंडित : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा नए सत्र में छात्र, समाज और राष्ट्र हित के लिए ज्ञान शील एकता के ध्येय को लक्ष्य रखकर राष्ट्र पुनर्निर्माण के लिए नव कार्यकारणी की घोषणा की गई। जिसमे अध्यक्ष का दायित्व विशाल ठाकुर को सौंपा गया एवम कार्तिक को इकाई मंत्री का दायित्व सौंपा गया। तरुण जैलदार को ऊना तहसील संयोजक एवम सक्षम को हरोली तहसील संयोजक का दायित्व सौंपा गया। अंकिता को राष्ट्रीय कला मंच जिला संयोजक बनाया गया एवम खुशी को सह संयोजक। इशांत, निखिल, अशीष, विवेक और आदित्य को उपाध्यक्ष बनाया गया वहीं रिशु, उदय , क्रिश, अभिनंदन, विशाल को इकाई सह मंत्री बनाया गया । राहुल को बीए प्रमुख एवम केशव को सह प्रमुख, सचिन को बीएससी प्रमुख ऋतिक को सह प्रमुख , अंशु सैनी को बीकॉम प्रमुख एवम सचिन को सह प्रमुख, नवदीप को बीबीए प्रमुख आयुष को सह प्रमुख , अंकु को बीसीए प्रमुख एवम रोहित को सह प्रमुख, विश्व रायजादा को बीवॉक प्रमुख एवम नितिन धीमान को सह प्रमुख, गौरव को एमए अर्थशास्त्र प्रमुख, हैप्पी शर्मा को एम.ए राजनीति विज्ञान प्रमुख, अभिनव को एमबीए प्रमुख एवम अभिषेक को सह प्रमुख बनाया गया।