इन इलाके में हुई हल्की बारिश ने भीषण गर्मी से थोड़ी दिलाई राहत

नई दिल्ली: दिल्ली व नोएडा-ग्रेटर में भीषण गर्मी के बीच मौसम ने करवट ली। आज दोपहर बाद शुरू हुई हल्की आंधी के साथ बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई। बारिश से तापमान में गिरावट के बाद लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली। झमाझम बारिश से नोएडा और ग्रेटर नोएडा में मौसम खुसगवार हो गया। आईएमडी की मानें तो एक-दो दिन ऐसा शहर में मौसम रह सकता है।

तपती गर्मी से लोगों का बुरा हाल हो रहा था। जो पारा 45 के पार पहुंच गया था। बुधवार को नोएडा में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा में बुधवार को मौसम ने अपना मिजाज बदला और सुहाना हुआ। साथ ही लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात दिलाई है। तेज हवाओं के साथ बारिश का लोगों ने सुहाने मौसम का खूब लुफ्त उठाया।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *