बच्चों की मौज, School जाने से पहले कर ले यह बात Confirm

नई दिल्लीः महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, गोवा, गुजरात समेत कई राज्यों में भारी बारिश के रेड अलर्ट के चलते बच्चों के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। कई राज्यों में 16, 17 जुलाई से स्कूल खोले जाने थे, लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 17 जुलाई को ज्यादातर राज्यों में मुहर्रम के चलते स्कूल बंद रहेंगे। सभी स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वह कल स्कूल जाने से पहले अपनी छुट्टी कंफर्म कर लें।

गर्मी की छुट्टियां खत्म होने के बाद से जुलाई में जब से स्कूल खुले हैं, तब से ही किसी न किसी वजह से छुट्टियों का दौर शुरू है। यूपी, एमपी, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, गोवा समेत कई राज्यों में बारिश का रेड अलर्ट चल रहा है। उसी के बीच 17 जुलाई को मुहर्रम के खास अवसर ज्यादातर राज्यों में स्कूल बंद रहेंगे। मुहर्रम की छुट्टी पब्लिक हॉलिडे लिस्ट में काउंट की जाती है। हालांकि कई जगहों पर मुहर्रम की छुट्टी को लेकर संशय बना हुआ है।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *