चंडीगढ़: हरियाणा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति–2020 (एनईपी–2020) के प्रभावी कार्यान्वयन को प्रोत्साहित करने और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले संस्थानों को सम्मानित करने के उद्देश्य से “हरियाणा राज्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति–2020 कार्यान्वयन उत्कृष्टता पुरस्कार–2025” का आयोजन 29 दिसंबर 2025 को किया जाएगा। यह सम्मान समारोह स्वर्ण जयंती भवन, सेक्टर–3, पंचकूला में आयोजित होगा।
एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि समारोह की अध्यक्षता शिक्षा मंत्री श्री महीपाल ढांडा करेंगे। इस अवसर पर हरियाणा के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों (वाइस चांसलर्स) को आमंत्रित किया गया है, जो राज्य में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एनईपी–2020 के सफल क्रियान्वयन से जुड़े अनुभवों और उपलब्धियों को साझा करेंगे।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार, नवाचार को बढ़ावा देना तथा नीति के विभिन्न प्रावधानों—जैसे समग्र शिक्षा, कौशल विकास, बहुविषयक दृष्टिकोण और डिजिटल शिक्षा—के प्रभावी अनुपालन को रेखांकित करना है। समारोह के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षण संस्थानों और विश्वविद्यालयों को सम्मानित किया जाएगा, जिससे शिक्षा सुधारों को और गति मिलने की उम्मीद है।
