- Advertisement -
spot_imgspot_img
HomeEntertainmentन रीति बदलेंगे, न रिवाज बदलेगे बस ताज बदलेंगे : रुमित...

न रीति बदलेंगे, न रिवाज बदलेगे बस ताज बदलेंगे : रुमित ठाकुर

बददी में भाजपा कांग्रेस पर जम कर बरसे रमित ठाकुर
बददी/सचिन बैंसल : राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी की जनसभा  दून विधानसभा के बददी के निमंत्रण पैलेस में हुई। जिसमें मुख्य वक्ता के तौर पर प्रदेशाध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर ने की। सम्मेलन के दौरान दून विधानसभा की 35 पंचायतों व एक नगर परिषद से सवर्ण समाज का भारी जनसैलाब उमडा। रमित ठाकुर के आते ही हॉल जय भवानी जय भवानी के नारों से गूंज उठा।इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर ने जहां दोनो प्रमुख दलों पर जमकर हमला बोला और उन पर सवर्ण समाज के हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाया। 
उन्होंने कहा सरकार हमेशा होने वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करती आई है। उन्होने बताया कि उन्होने सरकार से सिर्फ एक छोटी सी मांग रखी थी कि आप एक सशक्त सवर्ण आयोग का गठन करें ताकि सवर्ण वर्ग की समस्याओं पर चिंतन मंथन हो सके लेकिन जयराम सरकार के दिल में पाप आ गया और उन्होने मात्र के अधिसूचना करके पल्ला झाड लिया। हम 62 लाख आबादी की लडाई लड रहे हैं
और जब हमारी लड़ाई को मजबूत होते हुए देखा तब हमें निर्देाष होते हए भी इस सरकार ने 24 दिन तक जेलों में डाल दिए गए तो विधानसभा में बैठे 68 विधायकों में से एक का भी दिल नहीं पसीजा।
हमारे उपर अत्याचार किए गए और हम बेकसूर थे लेकिन यह सिर्फ हमारी लडाई नहीं है बल्कि हम अपने मुददों को लेकर लडाई लड रहे हैं और किसी जाति धर्म से हमारा कोई बैर नहीं है। उन्होने कहा हमारे बच्चों के साथ पढ़ाई में अन्याय हो रहा था और युवाओं के रोजगार में भेदभाव हो रहा था तो कोई भी दल आगे नहीं आया और अब सब वोटें मांगने आ आ रहे हैं। उन्होने कहा कि ऐसे लालची नेताओं को गांवो में घुसने नहीं दिया जाएगा।
रुमित ठाकुर ने कहा कि हमारे समाज के उपर 500 से ज्यादा एट्रो सिटी एससीएसटी एक्ट के तहत झूठे मुकदमे बनाए गए तक और कांग्रेस-भाजपा दल चुप रहे।
केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के कहने के बावजूब एट्रो सिटी एक्ट में बदलाव नहीं किया और बिना जांच के ही जेलों में डालने का तोहफा सवर्ण समाज को दिया। उन्होने कहा कि आरक्षण आर्थिक आधार पर मिलना चाहिए क्योंकि हम अपने बच्चों व युवाओं को तिल तिल करके मरते नहीं देख सकते। उन्होंने कहा इस बार नारीति बदलेंगे ना रिवाज बदलेंगे बस तख्त और ताज बदलेंगे। उन्होंने कहा इस बार 2022 के विधानसभा चुनावों में आंदोलन नहीं  महा आंदोलन होगा ।जिसमें स्वर्ण समाज का भाजपा और कांग्रेस क सीधा आमना-सामना होगा ।उन्होंने कहा वोट डालने से पहले हमेशा हर वोटर को याद रखना है कि वह किन के वंशज है और कितने बलिदान उनके पूर्वजो ने किए है। उन्होंने इसी के साथ कहा कि कॉलेज के विद्यार्थी भी देवभूमि छात्र संघ का गठन करें । आरक्षण को हटाने की आवाज कॉलेज स्तर स्व उठाएं।
सभी सीटों पर देंगे उम्मीदार-
प्रदेशाध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर ने कहा कि इस बार चुनावों में सवर्ण समाज के 62 लाख लोग अपनी ताकत दिखाएंगे। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी सभी 68 सीटों पर चुनाव लडेगी और जिताऊ उम्मीदवारों को टिकट देगी क्योंकि हमें पता चल चुका है कि वर्तमान में विस में बैठे विधायक हमारे हितों की रक्षा नहीं कर सकते। उन्होने कहा कि हम भगवान राम, महाराणा प्रताप व परशुराम के वशंज है और जनता जाग चुकी है। दोनो दलों ने हमारा आजादी के बाद बहुत शोषण किया और हमारे वोट लेकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकी है लेकिन अब सवर्ण समाज जाग चुका है।
 
नही की पत्रकारों से बात —
पिछले कुछ दिनो से यह कयास चल रहे थे कि जिला भाजपा उपाध्यक्ष बलविंद्र ठाकुर रविवार को राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी का दामन थामेंगे क्योंकि भाजपा में उनके टिकट की संभावना लगभग खत्म हो चुकी हैं। लेकिन सम्मेलन में भीड तो बहुत उमडी लेकिन पार्टी ने अपना दून विस का उम्मीदवार घोषित नहीं किया। सूत्रों ने बताया कि श्राद्व पक्ष के चलते बलविंद्र ठाकुर की एंट्री रुकी है और वो नवरात्रों में दल बल के साथ राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी में शामिल हो सकते हैं। आज भाजपा-कांग्रेस की निगाहें दिन भर इसी पर लगी रही बलविंद्र ठाकुर भाजपा छोडते हैं या नहीं लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। उधर जब बलविंदर ठाकुर से पत्रकारों ने बात करनी चाही तो बलविंदर ठाकुर ने जय भवानी बोलकर बात करने से इनकार कर दिया।

Disclaimer

All news on Encounter India are computer generated and provided by third party sources, so read and verify carefully. Encounter India will not be responsible for any issues.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

- Advertisement -

You cannot copy content of this page