ऊना/सुशील पंडित: उपमंडल बंगाणा के अंतर्गत आते गांव कोट, चमियाडी के व्यक्ति ने पड़ोसीयों पर मारपीट करने के आरोप लगाते हुए पुलिस थाना बंगाणा में शिकायत दर्ज करवाई है, वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में विचित्र सिंह पुत्र पैनू राम निवासी गांव कोट डा0 चमियाड़ी तह0 बंगाणा ने बताया कि इसने अपनी मलकीयती भूमी में मकान निर्माण का कार्य लगाया हुआ है तथा बीती 5 जुलाई 25 को दिन के समय पड़ोसी परिवार के लोगों ने विना कारण इसके घर आकर इसके साथ, इसकी पत्नी व इसकी वेटी के साथ मारपीट की। जिससे इन्हें चोटें आईं थी । जिसमें मैडीकल मुलाहजा करवाया गया था तथा 12 जुलाई 25 को डाक्टर ने अपनी राय में विचित्र सिंह को सख्त चोट लगना बताया गया । जिस पर पुलिस ने
शिकायत के आधार पर पूजा कुमारी पत्नी मनोज कुमार, संतोष कुमारी पत्नी पवन कुमार, निर्मला देवी पत्नी जम्बा उर्फ मेहर चन्द, रोकी उर्फ महेश कुमार पुत्र मेहर चन्द, मनोज कुमार पुत्र मेहर चन्द सभी निवासी गांव कोट डा0 चमियाड़ी तह0 बंगाणा जिला ऊना के विरुद्ध धारा 117(2), 3(5) वीएनएस के तहत पुलिस थाना बंगाणा में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।