मोहाली: लालाड़ू से जीरकपुर रूट पर चलने वाली निजी मिनी बसों की मनमानी ने स्कूली छात्रों की जान खतरे में डाल दी है। मुनाफे की होड़ में ओवरलोड होकर चलने वाली इन बसों में छात्रों को सीट तक नसीब नहीं होती। मजबूरी में कई छात्र दरवाजों पर लटककर सफर कर रहे हैं। इसी तरह का खतरनाक नजारा डेराबस्सी में देखने को मिला जब एक मिनी बस के पीछे दो स्कूली छात्र लटके हुए थे।
इस लापरवाही का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो के सामने आने के बाद ट्रैफिक पुलिस हरकत में आई और संबंधित बस का चालान काटा गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं आम हो चुकी हैं और किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। अभिभावकों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।