नई दिल्लीः भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा आज जापान के तोक्यो में क्वालीफिकेशन राउंडं के साथ विश्व चैंपियनशिप में अपने खिताब की रक्षा की शुरुआत की। जहां भारतीय सुपर स्टार नीरज चोपड़ा ने पहले ही थ्रो में 84.85 मीटर दूर भाला फेंकते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। वह लय में दिख रहे हैं। भारतीय सुपर स्टार की भिड़ंत फाइनल में पाकिस्तान के अरशद नदीम से होने की उम्मीद है। इस इवेंट का फाइनल मुकाबला 18 सितंबर यानी वीरवार को होगा।
नीरज चोपड़ा को इस इवेंट के फाइनल में पहुंचने के लिए 84.50 मीटर भाला फेंकना था और उन्होंने पहले ही राउंड में इस बाधा को पार करते हुए ये उपलब्धि अपने नाम कर ली। नीरज चोपड़ा मौजूदा समय में भारतीय एथलीट विश्व चैंपियनशिप में जैवलीन थ्रो इवेंट के विजेता हैं और साल 2023 में उन्होंने गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। नीरज चोपड़ा इस इवेंट में डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर हिस्सा ले रहे हैं और वे जान जेलेज़नी (1993, 1995) और ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स (2019, 2022) के बाद इतिहास में वर्ल्ड जैवलिन टाइटल को लगातार दो बार जीतने वाले तीसरे खिलाड़ी बनने की कोशिश करेंगे।